इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना शाहगंज पुलिस ने शांति भंग की आशंका में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में 18 दिसंबर को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से आदर्श कुमार, सचिन कुमार निवासी समैसा और राकेश निवासी खनुवाई को धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह सहित उपनिरीक्षक अजय सिंह व सुरेश चंद्र सरोज पुलिस बल के साथ शामिल रहे।