इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने न्यायालय से जारी वसूली वारंट के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में गुरुवार को पुलिस टीम ने धारा 128 सीआरपीसी के तहत वसूली वारंटी अभियुक्त विनोद यादव पुत्र वंशराज यादव निवासी कौड़ियां थाना शाहगंज को रोडवेज परिसर से दबिश देकर गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध परिवार न्यायालय तृतीय जौनपुर से वसूली वारंट जारी था। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर अभियुक्त को संबंधित न्यायालय भेज दिया है। इसी क्रम में धारा 128 सीआरपीसी (महजबीन बनाम जावेद) के क्रम में अभियुक्त मो. जावेद पुत्र समसुद्दीन निवासी ग्राम हुसैनाबाद थाना शाहगंज को बड़ागांव पुलिया के पास से दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को संबंधित न्यायालय भेज दिया।