Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​अधिवक्ता समिति शाहगंज 3 दिन तक न्यायिक कार्य से रहेगी विरत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। अधिवक्ता समिति शाहगंज ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 दिन के लिए न्यायिक कार्य से विरक्त रहने का निर्णय लिया है। समिति की बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने तहसील के सभी न्यायालयों में कार्य का बहिष्कार किया। आंदोलन का आज दूसरा दिन है जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित रहा।समिति के अध्यक्ष लालचन्द्र गौतम ने बताया कि अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर यह कदम उठाया गया है। महामंत्री राजीव सिंह ने कहा कि 9 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन तहसील के सभी न्यायालयों को अवगत करा दिया गया है। 3 दिवसीय अभियान के बाद संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जायेगी।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो अधिवक्ता अग्रिम आंदोलनात्मक कार्रवाई करने को बाध्य होंगे। इस आंदोलन में जय प्रकाश यादव, कल्पनाथ यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह, महिपेंद्र कुमार, वीरेंद्र यादव, विजय यादव, अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हैं।