इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान 2025/26 के तहत सुजानगंज में आने जाने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से थाना पुलिस सुजानगंज बेलवार, चेती सहित तमाम स्थानों पर पोस्टर चिपकाकर तथा लोहे की लगाया गया। साथ ही थाना पुलिस सुजानगंज द्वारा वाहन चालकों को गति धीमी रखना, लो. बीम हेडलाइट्स का उपयोग करना, उचित दूरी बनाए रखना, ओवरटेक करने से बचने के लिए, लेने में बने रहने के लिए, हॉर्न का प्रयोग करने सहित बताया गया कि यदि कोहरा बहुत घना है और गाड़ी चलाना संभव नहीं लग रहा है तो बेहतर रहेगा कि किसी सुरक्षित स्थान पर सड़क से हटकर रुक जाएं और इंतजार करें कि कोहरा थोड़ा कम हो जाए तब वाहन चलाएं। थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडेय ने बताया कि सभी वाहन चालकों को यातायात संबंधित नियमों का पालन करना चाहिये।