इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। नगर में स्थित पूर्वांचल के प्रतिष्ठित आभूषण प्रतिष्ठान गहना कोठी द्वारा वार्षिक लकी ड्रा महोत्सव का भव्य आयोजन राजमहल (राजा हवेली) में सम्पन्न हुआ। हजारों ग्राहकों, गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में ड्रा कार्यक्रम पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ।इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन के अलावा फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद श्री टण्डन ने कहा कि गहना कोठी ग्राहकों के बीच विश्वास और गुणवत्ता का प्रतीक है। यही कारण है कि जिले ही नहीं, बल्कि अन्य जनपदों से भी लोग यहां खरीदारी करने आते हैं। प्रतिष्ठान ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए डिजाइन व किफायती रेंज उपलब्ध कराता है।लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी आर्टिका कार मछलीशहर निवासी रेशमा को मिला। साथ ही द्वितीय पुरस्कार 4 होंडा बाइक कंचन, श्रद्धा, शीला पाठक, सुषमा पाठक को मिला। तृतीय पुरस्कार 4 स्कूटी कमलेश यादव, अंकित गौतम, अंशुल लता, आकाश यादव को मिला। चतुर्थ पुरस्कार 5 वाशिंग मशीन दीनानाथ सिंह, प्रीति सिंह, अमरनाथ शर्मा, श्रेष्ठी सिंह, मोहम्मद अशजद को मिला। 5वां पुरस्कार 50 लोगों को इंडक्शन चूल्हा दिया गया।इस दौरान फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने बताया कि गहना कोठी की शुरुआत कोतवाली चौराहा स्थित पुराने शो रूम से हुई थी जो आज ग्राहकों के विश्वास से यह एक परिवार बन चुका है। साथ ही आगे बताया कि नई स्कीम 15 दिसम्बर से फिर से प्रारंभ है। स्कीम के तहत प्रत्येक 10 हजार रुपये की खरीद पर कूपन दिया जायेगा।वहीं विनीत सेठ ने बताया कि प्रतिष्ठान पर सोने की हॉलमार्क ज्वेलरी, रत्न व चांदी के आभूषणों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है तथा कैरेट मीटर की सुविधा भी दी गई है जिससे ग्राहकों का भरोसा और मजबूत हुआ है। कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता पुरस्कार पाकर खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम का संचालन हर्षित गुप्ता ने किया। इस अवसर पर हर्षित सेठ, आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्जवल सेठ, ओम सेठ सहित गहना कोठी परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।