Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​डीएम ने मड़ियाहूं तहसील में हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मड़ियाहूं, जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने स्थानीय तहसील के सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अंतर्गत हो रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की कार्यवाही गतिमान है जिसके अंतर्गत माननीय भारत निर्वाचन आयोग ने कई प्रकार के डिफरेंसेज को सत्यापित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं जिसके अंतर्गत जेंडर मिसमैच, आयु गैप, डुप्लीकेट, मृतक मतदाताओं की सूची सत्यापित की जानी है तथा रीवेरिफिकेशन किए जाने हैं। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, सुपरवाइजर से संवाद भी किया उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी विसंगतिया आई हैं उसको शीघ्र निस्तारित किया जाए, उन्होंने इस कार्य में लगे सभी कार्मिकों के कार्यों की सराहना करते हुए सभी का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर ईआरओ नवीन सिंह सहित सुपरवाइजर बीएलओ आदि उपस्थित रहे।