Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​जश्न—ए—मिलादुन्नबी औलिया सीरत कमेटी ने की बैठक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। आगामी 15/16 जनवरी को होने वाली जश्न—ए—मिलादुन्नबी स.अ.व. को लेकर औलिया सीरत कमेटी ने मरहूम मो. जफर के आवास पर बैठक की जिसकी अध्यक्षता मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असलम शेर खान ने किया। इस मौके पर सर्वप्रथम हाफिज मेराज शाह ने तेलावते कलाम पाक रब्बानी से किया जिसके बाद उपस्थित लोगों ने अपनी राय दिया। अनवारूल हक गुड्डू, असलम शेर खान, नेयाज ताहिर, कमालुद्दीन अंसारी, लाल मोहम्मद राइनी ने आगामी जूलूस को किस तरह से बेहतर किया जाय, इस पर चर्चा किया। इसके बाद नयी कमेटी का गठन हुआ जिसके लिये शकील मुमताज अध्यक्ष चुूने गये। साथ ही शाहिद मंसूरी सचिव, हाजी इमरान कोषाध्यक्ष एवं शम्स तबरेज कन्वीनर चुने गये। इस पर उपस्थित लोगों ने सभी नये पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर तबरेज शाह, अन्सार इदरीसी, राजा नवाब, फैज जी, अकरम मंसूरी, नुरूद्दीन मंसूरी, दानिश अंसारी, अजीज फरीदी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन कमालुद्दीन अंसारी ने किया।