इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर आयोजित तेरहवी में समसपुर पनियरिया पहुंचे जहां उनके पिता सवधु यादव के निधन पर शोक जताते हुये उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद वह सीधे घर के अन्दर उनकी माता रजपत्ती समेत परिजनों से मुलाकात किया और उन्हें ढाढस बंधाते सत्वना दिया।इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि मैं महाकाल की धरती से हूं। बाबा विश्वनाथ की धरती पर आया था। यहां दर्शन पूजन के बाद में अपने मित्र राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि देने आया था। इसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब न देते हुये वह सीधे चले गये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र, एसडीम सदर संतवीर सिंह, बदलापुर विधायक रमेश सिंह, शाहगंज विधायक रमेश मिश्रा, जिला मंत्री राजीव सिंह दादा, जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू यादव, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, श्याम मोहन अग्रवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।