Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में नियुक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कर रहा फार्मासिस्ट का कार्य।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर जौनपुर जो कि राजकीय चिकित्सालय लखनपुर निकट चौकियां धाम स्थित है। बताते चलें कि उक्त चिकित्सालय सिर्फ नाम का है वहां जाने वाले मरीजों को उचित व्यवस्था औषधि उपलब्ध नहीं होती हैं। यह राजकीय चिकित्सालय नाम का है यदि काम देखा जाए तो शिफर है। बताते चलें कि चिकित्सालय में नियुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह जिन्हें मुख्यालय के साथ-साथ गौराबादशाहपुर सीएससी औषधालय से जोड़ दिया गया है। आयुर्वेदिक अस्पताल में औषधालय में दवा वितरण करने का कार्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश करते हैं जो अपने आपको आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट बताते हैं। सूत्रों की माने तो नगर के एक छोर दूसरे छोर पर जब मरीज दवा लेने के लिए राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पहुंचता है तो कतिपय फार्मासिस्ट दिनेश दवा न होने का बात बताकर मरीज को वापस कर देता है। सूत्रों की माने तो स्थानांतरित होकर आए फार्मासिस्ट अजय प्रताप सिंह अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर व्यक्तिगत कार्य हेतु चले जाते हैं। चर्चाओं की मानें तो फार्मासिस्ट के ऊपर आरोप लगाते हुए चतुर्थ श्रेणी श्रमिक दिनेश बताते हैं कि फार्मासिस्ट साहब का कहना है कि दवाओं का कुछ अंश रोककर रखा करो स्टॉक को पूरा खाली मत करो, यदि कोई वीआईपी या वीवीआईपी अथवा व्यक्तिगत अपने में आवश्यकता पड़ने पर उस दवा से हम सभी लाभ ले सकते हैं। विचारणीय है कि एक तरफ जहां सरकार आयुर्वेद को बढ़ाने के लिए आयुष का गठन किया है और आयुष अंतर्गत आने वाले होम्योपैथी, आयुर्वेदिक एवं यूनानी पद्धति को बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा दिन पर दिन उस पर अनेकों प्रकार से बढ़ाने का कार्य कर रही है जिससे प्रत्येक नागरिक को आयुर्वेद, होम्योपैथिक और यूनानी विधि की दवाओं से सही और अचूक इलाज कर जनमानस का सहयोग कर सके। स्थानीय लोग जटिल से जटिल बीमारियों से निजात पा सकें। बता दें कि यह 15 सैया का अस्पताल है।