इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर क्षेत्र के श्रीराम बस्ती स्थित पक्का पोखरा के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में सोमवार को हिन्दू सम्मेलन–2025 का आयोजन भव्य रूप से हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं नगरवासी शामिल हुये। सम्मेलन का उद्देश्य हिन्दू धर्म, संस्कृति एवं समाज की एकता, आपसी प्रेम और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना रहा।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। वहीं वक्ताओं ने हिन्दू समाज की एकजुटता और संस्कारों के संरक्षण पर अपने विचार रखे। आयोजन को सफल बनाने में कालीचरण जायसवाल, महेश लालवानी, अश्वनी अग्रहरि, मनोज पांडेय, रूपेश जायसवाल, सिकंदर साहू, संजय मोदनवाल, वेद प्रकाश जायसवाल, धीरज पाटिल का विशेष योगदान रहा। अन्त में प्रसाद वितरण एवं सहभोज का आयोजन किया गया।