इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। नये साल के स्वागत को यादगार बनाने के लिये इस बार शहर में पहली बार भव्य अल्टीमेट न्यू ईयर सेलिब्रेशन का आयोजन किया जा रहा है। आरडी इन होटल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शहर और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए स्पेशल मॉकटेल्स, स्वादिष्ट मल्टी-कुज़ीन व्यंजन, लाइव रॉक म्यूज़िक और डीजे नाइट की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजकों के अनुसार रात भर नॉन-स्टॉप मस्ती, पार्टी लाइट्स और मनोरंजन के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा। सीमित सीटों वाले इस समारोह के लिए पास बुकिंग जारी है। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।