Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​चेयरमैन संजय जायसवाल ईओ संग पार्क के विकास कार्यों का लिया जायजा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के चेयरमैन संजय जायसवाल ने अधिशासी अधिकारी विजय सिंह के अलावा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ क्षेत्र में स्थित पार्क परिसर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा किया।इस मौके पर बताया गया कि पूर्व में पार्क में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं थी जिसे ध्यान में रखते हुये अतिरिक्त विद्युत पोल लगाकर नई लाइट व्यवस्था की गयी। साथ ही पोल पर तिरंगा लाइट भी स्थापित किया गया जिससे पार्क की सुन्दरता एवं सुरक्षा में वृद्धि हुई है।इसके उपरांत कृपाशंकर नगर स्थित विसर्जन कुण्ड का निरीक्षण किया गया जहां चल रहे विकास कार्यों को देखा गया।इस मौके पर कुंड को भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप में विकसित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आगामी कार्ययोजना पर सहमति बनी। इस मौके पर चेयरमैन संजय जायसवाल ने कहा कि नगर के समग्र विकास के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।