इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जहां बाल श्रम के खिलाफ लड़ने के लिये अपने समुदाय और समाज के साथ मिलकर काम करने का शपथ लिया गया। यह क्षेत्र के नोनरा, अड़ियार, नेवादा, रामपुर निस्फ़ी, सकरा, रामपुर पटखौली, चतुरपुर, परानपुर में किया गया जहां ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी, आशा आदि की उपस्थिति रही। इस अवसर पर संस्थान के राम आसरे, अंजू, सीमा, गूंजा, नीता, सुरेश चन्द, रेशमा, दीपा, आशीष, सुरेश कुमार, जूही, पूजा, विजय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।