इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। ऊर्जा की बढ़ती जरूरतों और खेती की लागत कम करने के उद्देश्य से ब्लाक शाहगंज क्षेत्र के मजडीहाँ गांव में सोमवार को किसानों के लिए एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) धर्मेंद्र कुमार सरोज ने किसानों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना तथा सोलर पैनल स्थापना के लिए उपलब्ध आसान बैंक ऋण सुविधाओं की जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर किसान 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आवश्यकता से अधिक उत्पन्न बिजली को विद्युत विभाग को बेचकर अतिरिक्त आय भी अर्जित की जा सकती है। इससे घरेलू बिजली बिल से स्थायी राहत मिलेगी।किसानों की पूंजी संबंधी चिंता को दूर करते हुए श्री सरोज ने बताया कि बैंकों द्वारा इस योजना के अंतर्गत कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेपो रेट से मात्र 0.5 प्रतिशत अधिक (लगभग 7 प्रतिशत) ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 3 किलोवाट तक के रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए किसानों को कोई संपत्ति गिरवी नहीं रखनी होगी। लोन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है और किसान जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।अधिकारी ने किसानों को ईएमआई का गणित समझाते हुए कहा कि जितनी राशि किसान हर माह बिजली बिल पर खर्च करते हैं, उससे भी कम रकम की मासिक किस्त देकर सोलर सिस्टम लगवाया जा सकता है। कुछ वर्षों में ऋण पूरा चुकता होने के बाद बिजली पूरी तरह मुफ्त हो जाएगी।तकनीकी पहलुओं पर जानकारी देते हुए उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे केवल सरकार द्वारा पंजीकृत वेंडरों से ही सोलर पैनल लगवाएं, ताकि सब्सिडी और ऋण प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही छत के क्षेत्रफल और सूर्य प्रकाश की उपलब्धता के अनुसार उचित क्षमता और उच्च दक्षता वाले पैनल का चयन करने पर जोर दिया।