इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने स्थानीय थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साइबर सेल कक्ष में कंप्यूटर सिस्टम पर क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम का अवलोकन किया। कक्ष में कंप्यूटर सिस्टम के रख—रखाव और साफ सफाई पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों की कार्य पद्धति, कार्य कुशलता और स्वच्छता के प्रति जो संदेश दिया गया है, वह यहां देखने को मिला है। सुव्यवस्थित तरीके से कंप्यूटर सिस्टम सहित अन्य उपकरण रखे गए हैं। उन्होंने इसकी सराहना करते हुए थाना प्रभारी व दीवान को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित करते हुये उनके कार्यों की सराहना किया।उन्होंने कहा कि थाना परिसर में इतने कम संसाधन में भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है जो निश्चय ही एक नजीर है। उन्होंने थाना परिसर में अन्य कक्ष, अभिलेखों के रख—रखाव, आर.ओ. प्लांट की क्रियाशीलता का परीक्षण, मिशन शक्ति केंद्र आदि का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने क्राइम रजिस्टर के ऑनलाइन तथा मैन्युअल संचालन के संदर्भ में भी जानकारी लेते हुये थाना परिसर स्थित मंदिर में दर्शन पूजन भी किया। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।महाराजगंज संवाददाता के अनुसार आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम (सीटीएनएस) के संचालन और डेटा एंट्री की स्थिति का भी जायजा लेते हुये काउंसलिंग व्यवस्था तथा थाना परिसर की साफ-सफाई और स्वच्छता मानकों का भी मूल्यांकन किया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्यप्रणाली और बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष महाराजगंज अमित पांडेय और थाना हेड मुहर्रिर को सम्मानित किया जहां तमाम लोग उपस्थित रहे।