इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सारी जहांगीर पट्टी गांव में गुरुवार देर शाम शौच के लिए गए त्रिलोकी नाथ यादव (58) पुत्र पलटू यादव की हालत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन ने उन्हें शाहगंज अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक मेहनत-मजदूरी का काम करते था। परिजनों के अनुसार साढ़े 8 बजे शौच जाते समय उनकी हालत खराब हुई। अंदेशा विषैले जंतु के काटने का जताया जा रहा है। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। मृतक का इकलौता बेटा उमेश बेंगलुरु में मजदूरी करता है जबकि पत्नी समरथी रो-रोकर बेहाल है। परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई होगी।