इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज खुशबू की पहली महिला अध्यक्ष खुशबू जायसवाल ने वंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में बच्चों को एक दिन का जुंबा क्लासेज की प्रशिक्षण दिलवाया। कार्यक्रम के ट्रेनर अभिषेक मिश्रा रहे। कार्यक्रम की संयोजक जागृति चित्रवंशी डायरेक्टर सनराइज पब्लिक स्कूल रहीं जिनके नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। इस ट्रेनिंग के दौरान बच्चों में बहुत उत्साह दिखा। बच्चे बार—बार वंश मोर की जिद्द कर रहे थे। वहीं स्कूल की टीचरों ने लायंस क्लब शाहगंज खुशबू की अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप हम सभी महिलाओं के लिए एक आइडल लेडी है। हम लोग आपसे इंस्पायर होते हैं और आपसे हम लोग बहुत कुछ सीखते है। आपके आने से हमारा मनोबल बढ़ता है। वहीं कार्यक्रम संयोजक जागृति चित्रवंशी ने ट्रेनर अभिषेक मिश्रा व अध्यक्ष खुशबू जायसवाल को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त सचिव आराधना अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर सुनीता अग्रवाल, प्रियंका चित्रवंशी, इवांका चित्रवंशी, प्रधानाचार्य बृजेश पाठक, उप प्रधानाचार्य रचना सिंह, अध्यापक हसन मेंहदी, सभापति यादव, सोनू शुक्ला, निवेदिता जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।