इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर में सोमवार को धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के खण्ड शिक्षाधिकारी राजेश वैश्य सहित एआरपी पंकज सिंह और हारून अंसारी ने विद्यालय स्टाफ़ के सहयोग से नामांकित सभी बच्चों को निशुल्क स्वेटर, टाई, बेल्ट और आई कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव रश्मि वर्मा के अलावा अंकिता उपाध्याय, अंशुजा राय, शिखा मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।