इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड रामनगर के बासापुर गांव निवासी पूर्व प्रधानाचार्य ओंकारनाथ दुबे के लहसुन के खेत में इंडियन एयर फोर्स का कोई अनजान डिवाइस गिरा जिसको गांव के ही गणेश दुबे एवं राकेश दुबे ने देखा और तत्काल उस डिवाइस पर लिखे पता और मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो इंडियन एयर फोर्स स्टेशन बमरौली प्रयागराज से बात हुई। वहां के अधिकारी प्रवीण पटेल से वार्तालाप के पश्चात उनके द्वारा पूछे गये लोकेशन को बताया गया। उपरोक्त लोगों द्वारा डायल 112 नेवढ़िया थाना को सूचित किया गया। यूपी डायल 112 मौके पर आकर गांव वालों की उपस्थिति में इंडियन एयर फोर्स डिवाइस को अपने कब्जे में लेकर नेवढ़िया थाने चली गयी। सीयूजी नम्बर नेवढ़िया से पत्र—प्रतिनिधि द्वारा सम्पर्क करने के पश्चात डिवाइस की पुष्टि की गयी। क्षेत्र में अगल—बगल के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है।