Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​लायंस क्लब शाहगंज खुशबू ने शुरू की सराहनीय पहल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज खुशबू के तत्वावधान में इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की मदद के लिए एक सराहनीय पहल शुरू की गई है। संस्थाध्यक्ष खुशबू जायसवाल के नेतृत्व में गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से पुराने कपड़े व कंबल एकत्र किए जा रहे हैं। अभियान के तहत आमजन से अपील की गयी कि वे अपने उपयोग में न आने वाले लेकिन अच्छी स्थिति में मौजूद कपड़े व कंबल दान कर मानवता की सेवा में योगदान दें।अभियान संयोजकों ने बताया कि दान में प्राप्त सभी कपड़ों और कम्बलों को व्यवस्थित रूप से एकत्र कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जायेगा, ताकि ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके। इच्छुक लोग 2 से 3 दिनों के भीतर अपने कपड़े या कम्बल निहारिका ब्यूटी सैलून परिसर में जमा कर सकते हैं। लायंस क्लब ने समाज के सक्षम वर्ग से आगे आकर सहयोग करने की अपील करते हुये कहा कि "लोगों की मदद करें, शर्मिंदा नहीं", क्योंकि आपका छोटा सा प्रयास किसी जरूरतमंद के लिए बड़ी राहत बन सकता है।