Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​जमीनी विवाद में चार गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस टीम ने जमीनी विवाद को लेकर 4 आरोपित को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार सभी के विरुद्ध विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के मवई गाँव में जमीन से संबंधित विवाद को लेकर चार व्यक्तियों द्वारा शांति भंग किए जाने की आशंका के दृष्टिगत कार्रवाई की गई। पुलिस ने हरिप्रसाद पुत्र फुलगेन, परविन्द पुत्र फूलचंद, राम प्रताप यादव पुत्र फूलगेन एवं धर्मेन्द्र यादव पुत्र फूलचंद निवासीगण मवई थाना खेतासराय को धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान करते हुए संबंधित न्यायालय भेज दिया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक लल्लू सिंह, हेड कांस्टेबल अम्बिका यादव एवं हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय शामिल रहे।