Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​आधा दर्जन मेडिकल की दुकानों पर छापेमारी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। कोडिंग युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की अवैध खरीद बिक्री करने वालों के खिलाफ शासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।  जिले के औषधि विभाग की टीम ने शहर के आधा दर्जन नामी गिरामी बड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। खबर मिलते ही कई मेडिकल स्टोर के संचालक दुकान बंद करके रफूचक्कर हो गए। बावजूद इसके टीम ने शहर के घनी आबादी के बीच बेहद ही पतली गलियों और गुप्त स्थानों पर चल रहे मैसर्स वीआईपी डिस्ट्रीब्यूटर मुरादगंज जौनपुर नितेश मेडिकल एजेंसी ओलंदगंज श्री श्याम मेडिको नईगंज महादेव एंटरप्राइजेज खरका कॉलोनी मिलन मेडिकल हॉल बलुआघाट श्री श्याम मेडिकल एजेंसी हुसेनाबाद देहात का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम में शामिल अधिकारी ने बताया पुलिस बल के साथ मौके पर की गई इस जांच के दौरान कई फर्म मौके पर बंद मिला। जो फर्म बंद पाई गई उसको औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एव नियमावली 1945 के अंतरगत आज ही नोटिस जारी कर दिया गया है। इस नोटिस में उन्हें साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि तीन दिन के अंदर पिछले तीन महीने में क्रय विक्रय किये गये समस्त औषधियों के अभिलेख कार्यालय में तुरंत उपलब्ध कराएं।