Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​सन्त निरंकारी शैक्षणिक संस्थानों ने गौरवशाली उपलब्धियों का किया उत्सव।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। सन्त निरंकारी शैक्षणिक संस्थान, शैक्षिक उत्कृष्टता एवं विशिष्ट योगदान की मान्यता का उत्सव मनाते हुए गर्व की अनुभूति कर रहे हैं। इसी क्रम में संत निरंकारी पब्लिक स्कूल अवतार एन्क्लेव ने अपनी 30 वर्षों की सफल शिक्षण-यात्रा एवं चरित्र-निर्माण की गौरवशाली परम्परा का भव्य उत्सव आयोजित किया। यह जानकारी देते हुए स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में "किताबें करती हैं बातें" विषय को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया। निरंकारी मिशन के प्रतिभाशाली छात्रों ने विभिन्न रचनात्मक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा अपने कौशल, अनुशासन और रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में सन्त निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की उपस्थिति प्रेरणादायी रही। उन्होंने अपने प्रेरक सम्बोधन में शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधन, कर्मचारियों और छात्रों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल शैक्षणिक प्रगति नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में एक अच्छा और संवेदनशील मनुष्य बनना है। जोगिन्दर सुखीजा सचिव शिक्षा विभाग प्रभारी की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन रमन सिंह मनहास शिक्षा समन्वयक संत निरंकारी मंडल के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम के समापन पर रमन सिंह मनहास ने सतगुरु माता जी एवं निरंकारी राजपिता जी के आयोजन में सम्मिलित होने हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर "मिरर-ए-रिफलेक्शन" पुस्तक का विमोचन भी हुआ।