इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जीएसटी से संबंधित समीक्षा बैठक हुई जहां उन्होंने जीएसटी राजस्व संग्रह, पंजीकरण, रिटर्न दाखिले की स्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जीएसटी के अन्तर्गत अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाय। राजस्व वृद्धि के लिए प्रवर्तन कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाया जाय।बैठक में जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा अब तक की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले क्षेत्रों में सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य के सुरेन्द्र कैथल, डी.सी. अक्षय लाल सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे।