इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर के वरिष्ठ ट्रस्टी 92 वर्षीय कमला प्रसाद सिंह का निधन हो गया। वह रूपचन्द्रपुर गांव के निवासी थे। बुधवार को महाविद्यालय में शोक सभा करके उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर प्रो. धीरेन्द्र कुमार पटेल ने उनकी स्मृतियों को साझा किया और महाविद्यालय में उनके महत्वपूर्ण योगदान का उद्धरण किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह, प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह, डॉ. ओपी दुबे, सुनील सिंह, राजुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, विजय प्रकाश सहित महाविद्यालय परिवार शोकसभा में उपस्थित रहा।