Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​सोंधी ब्लाक में हुई शोकसभा, एडीओ प्रदीप श्रीवास्तव के निधन पर जताया गया शोक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खेतासराय, जौनपुर। विकास खंड शाहगंज के सोंधी ब्लाक परिसर में बुधवार को सहायक विकास अधिकारी (ग्राम विकास) प्रदीप श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर शोकसभा हुई जिसका नेतृत्व सहायक विकास अधिकारी शाहगंज सोंधी प्रमोद सिंह ने किया।इस दौरान बक्शा ब्लाक में तैनात एडीओ (ग्राम विकास) प्रदीप श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। 53 वर्षीय श्री श्रीवास्तव की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उनका निधन हो गया। वे मूल रूप से कांशीराम भवन हुसेनाबाद के निवासी थे। बुधवार को राम घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।शोकसभा का संचालन कर रहे एडीओ पंचायत दीपक यादव ने कहा कि एक कर्मठ और मिलनसार सहकर्मी के निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। इसके बाद उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। शोकसभा में संदीप द्विवेदी, सचिव विनोद यादव, जाहिद अली, विजय गौड़, शेखर यादव, संतोष यादव, सुनीता, फिरदौस, रविन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।