Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : खतौनी दफ्तर में अधिवक्ता व तहसील कर्मचारी हुये आमने—सामने

विनोद कुमार @ केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील मुख्यालय में स्थित खतौनी दफ्तर में उस समय माहौल गरमा गया, जब वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष सिंह विधिक सलाहकार यूनियन बैंक से खतौनी निकाल रहे विकास गिरी से कहासुनी होने लगी। कहासुनी को बढ़ते देख मौके पर पहुंचे नायब तहसील हुसैन अहमद ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत कराया। अधिवक्ता व संविदा कर्मी के बीच हुई कहासुनी का वीडियो किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो में अधिवक्ता को कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि बैंक में देने के लिए खतौनी देखी जाती है किसी का एक एयर है तो किसी एक डिस्मिल है। इनका कहना है कि खतौनी निकालने का सब का बीस रुपया लगता है अगर खतौनी निकालने का 5 सौ रुपया लगता है तो इन्हें 4 सौ देते हैं तो इनको अच्छा नहीं लगता है। देखते ही देखते तहसील भवन में माहौल गरम हो गया। एक तरफ अधिवक्ताओं की भीड़ तो दूसरी तरफ तहसील के कर्मचारी आमाने सामने हो गये। मामले के तूल पकड़ते देख मौके पर पहुँचे नायब तहसीलदार हुसैन अहमद ने मामले में बीच बचाव करते हुये मामला शांत कराया। उक्त घटना के चलते बार और बेंच में चर्चाओं का बाजार गर्म नजर आया।