इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहंगपुर रेलवे स्टेशन से पूर्व से ओईना पुल से पासी बस्ती तक मार्ग विगत 5 वर्षों से इतना खराब था कि आए दिन लोग पैदल चलने वाले गिरते-परते किसी तरह अपने घर को पहुंचाने थे। साइकिल, मोटरसाइकिल की बात छोड़िये, उससे तो उस मार्ग से गुजना बहुत ही कठिन था। ग्रामवासी सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों से भी इस मार्ग को बनवाने की अर्जी लगा चुके थे। कोई भी प्रतिनिधि ने इन ग्रामवासियों की बात नहीं सुना। अंत में थक-हार कर खुद अपने द्वारा इस मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ किया। सोचने पर भी मजबूर कर रहा है कि वास्तव में वही लगातार कई दिनों से इस मार्ग पर काम चल रहा है और लोगों ने इस मार्ग को आने-जाने के लायक बना दिया। जब चुनाव आता है तो तमाम लोग वोट के लिए जाते हैं लेकिन जनता भी ऐसे जनप्रतिनिधियों का चुनाव करती है जो इस तरह का बर्ताव करते हैं। आज वह देखने को मिल रहा है। जनता को भी ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव नहीं करना चाहिए जो उनके साथ में खड़ा न हो। उनकी आवाज को जनप्रतिनिधियों तक मजबूती से पहुंचना सके। अब ग्रामवासियों को पता चल रहा है कि अच्छे प्रतिनिधि की क्या पहचान होती है? वहीं मार्ग को अपने अथक प्रयास से बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुजीत सरोज, मुकेश सरोज, एडवोकेट राकेश सरोज, विकास सरोज, अमरनाथ यादव, जनार्दन यादव, अरविन्द सरोज, सुरेश सरोज, नीरज सरोज, स्वप्निल सरोज, राजन सरोज, चंद्रभान सरोज सहित तमाम लोग इस कार्य में लगे हुये हैं।