Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धुओं संग की बैठक।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक हुई जहां मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि योजना के अंतर्गत निर्धारित 2250 के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 7680 आवेदन पत्र पोर्टल पर प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों में से परीक्षणोपरांत 6379 आवेदन पत्र संबंधित बैंकों को प्रेषित किए गए हैं। प्रेषित 6379 आवेदनों के सापेक्ष अब तक 2646 आवेदन पत्रों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है जबकि 2776 आवेदन पत्रों में ऋण वितरण किया जा चुका है।इस पर जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देश दिया कि स्वीकृति हेतु लंबित 988 आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत किया जाए तथा ऋण वितरण हेतु लंबित 127 प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एमवाईएसवाई) की प्रगति के दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि शासन द्वारा योजना के अंतर्गत भौतिक लक्ष्य 172 तथा वित्तीय लक्ष्य ₹345.50 लाख निर्धारित किया गया है।उक्त लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 300 आवेदन पत्र, जिनकी कुल परियोजना लागत 937.88 लाख है, पोर्टल पर प्राप्त हुए हैं। परीक्षणोपरांत 249 आवेदन पत्र (परियोजना लागत ₹809.78 लाख) संबंधित बैंकों को प्रेषित किए गए हैं। प्रेषित 249 आवेदनों के सापेक्ष 97 आवेदन पत्रों (परियोजना लागत ₹281.11 लाख) को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है तथा 76 आवेदन पत्रों (परियोजना लागत 230.97 लाख) में ऋण वितरण किया जा चुका है।जनपद में हस्ताक्षरित एमओयू (MoU) की प्रगति की समीक्षा में जनपद जौनपुर में अब तक 22 विभागों के माध्यम से कुल 212 एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं जिनकी कुल निवेश धनराशि 9324.20 करोड़ है।इसके अतिरिक्त 108 एमओयू रेडी फॉर जीबीसी की श्रेणी में हैं जिनकी अनुमानित निवेश राशि 2036.98 करोड़ है। वर्तमान में जनपद में 62 इकाइयाँ क्रियाशील (ऑपरेशनल) हो चुकी हैं जिनमें 955.516 करोड़ का निवेश किया गया है। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबे समय से लंबित प्रकरण पर बाट एवं माप अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।