इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। करंजाकला विकास क्षेत्र के सिद्दीकपुर मां दुर्गा स्कूल में आयोजित लाभार्थी से संवाद कार्यक्रम में हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत 300 लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी गई। क्षेत्र के मां दुर्गा स्कूल में आयोजित लाभार्थी से संवाद कार्यक्रम में जनपद के कुल 21 ब्लॉकों से लगभग 300 लाभार्थियों को शुक्रवार आवास की चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे खेल व युवा कल्याण राज मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि भाजपा लोगों के जनहित में हमेशा से कार्य करती आई है। सरकार की हाउसिंग फॉर ऑल मुहिम से आज कई गरीबों को पक्के आवास प्राप्त हुए है।कार्यक्रम की अगली कड़ी में एमएलसी बृजेश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से हर लाभार्थी लाभान्वित हुआ है। सरकार का लक्ष्य है प्रत्येक लाभार्थी को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ मिले, भाजपा सरकार की प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास योजना से आज कई गरीबों को पक्का घर बनाने का सपना साकार हो सका है। कार्यक्रम के दौरान शाहगंज विधायक रमेश सिंह, जिलाधिकारी अनुज झा, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा, बीसीए डा. गोरखनाथ पटेल समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी ने किया।