इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
वाराणसी:देवाधिदेव महादेव के प्रिय सावन मास में अब तक लगभग 63 लाख श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के धाम में दर्शन और अभिषेक कर चुके हैं। इनमें 22 लाख से अधिक (चौथे सोमवार की संख्या जोड़कर) शिवभक्तों ने सिर्फ सोमवार को दर्शन किया है। अधिमास के कारण सावन का मान चूंकि 31 अगस्त तक है। तब तक विश्वनाथ धाम आने वाले दर्शनार्थियों का आंकड़ा एक करोड़ रुपये के पार जाने का अनुमान है।काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि भव्य और दिव्य विश्वनाथ धाम में सहज दर्शन-पूजन और सुविधा-सुरक्षा के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में पिछले वर्षों की तुलना में वृद्धि हुई है।
सीईओ के अनुसार पहले सोमवार को रात 12 बजे तक 5 लाख 15 हजार, दूसरे सोमवार को 6 लाख 9 हजार और तीसरे सोमवार को 5 लाख 87 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया था। इस प्रकार चारों सोमवार को 22,16,000 (चौथे सोमवार का आंकड़ा शाम 7 बजे तक 5 लाख 5 हजार) भक्तों ने विश्वनाथ धाम में पहुंचकर आस्था प्रकट की है। 50 हजार स्क्वायर मीटर में विस्तारित विश्वनाथ धाम इन दिनों हर हर महदेव और बोल बम के घोष से गूंज रहा है। बाबा के दरबार तक लगी कतार रोज नए कीर्तिमान बना रही है।