इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
नंदगंज,गाजीपुर।स्थानीय क्षेत्र के बनगांवा चट्टी के पास सोमवार की शाम नीलगाय से टकराकर बाइक सवार दो युवक बाइक सहित सड़क के किनारे गिरकर घायल हो गए।बता दें कि कुसमीकलां की तरफ से बाइक सवार दो युवक नंदगंज की तरफ जा रहे थे जैसे ही वह बनगांवा चट्टी के समीप पहुंचे की रोड़ पार कर रहे नीलगाय से टकराकर घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।