इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मसारी गांव के पास सोमवार को ट्रैक्टर के धक्के से सुनील गौतम 35 वर्ष पुत्र स्व. सूरज राम निवासी मीरपुर पचेवरा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल युवक को निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक बाइक से जौनपुर शहर के लिए घर से निकला था। धर्मसारी गांव के पास पीछे से मिट्टी लादकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया।