Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयागराज:डिप्टी सीएम ने हरिशंकरी का पौधा रोपकर पौधरोपण अभियान का किया शुभारंभ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

प्रयागराज:भगवतपुर अस्पताल में पौधरोपण के साथ ही डिप्टी सीएम ने आईटीबीपी मैदान पर भी पौधरोपण किया। यहां हरिशंकरी का पौधा रोपकर पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। हरिशंकरी में बरगद, पीपल और पाकड़ के पौधे को एक साथ रोपित किए गए।कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चार के साथ हुई। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरती को हरा-भरा करने का अभियान शुरू किया है। इसके तहत ही प्रदेश में वृहद पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में 33 फीसदी वन क्षेत्र होना चाहिए, अभी केवल नौ फीसदी ही वन क्षेत्र है। 15 अगसत को अभियान के दूसरे चरण में प्रयागराज में 12 लाख पौधे रोपे जाएंगे।