Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:पाँच साल पुरानी मजदूरी मजदूर को सीओ ने दिलवाया,पैसा पाकर मजदूर का चेहरा खिल उठा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

शाहगंज,जौनपुर। ठेकेदार द्वारा वर्षो से मजदूर को उसकी मजदूरी न दिए जाने की शिकायत पर क्षेत्राधिकारी शुभम तोंदी ने मजदूर को उसका 15 हजार रूपए दिलवाया। पैसा पाकर मजदूर का चेहरा खिल उठा। क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव निवासी जगदम्बा प्रसाद पुत्र बनवारी लाल ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ठेकेदार प्रदीप यादव के यहां वह मजदूरी करता था। जिसकी मजदूरी का 15 हजार रु पया पांच साल से नहीं दिया जा रहा है। और ठेकेदार ने अपने यहां से हटा दिया। पीडि़त की तहरीर पर क्षेत्राधिकारी ने दोनों पक्षों को बुलाया और पीडि़त मजदूर को उसकी मजदूरी का पैसा ठेकेदार से दिलवाया। वहीं सीओ ने ठेकेदार को पुन: इस तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की हिदायत देकर छोड़ दिया। मजदूर को उसकी मजदूरी मिलते ही चेहरा खिल उठा, उसने क्षेत्राधिकारी का आभार व्यक्त किया।