इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व कार्यों एवं एण्टी भू-माफिया की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन, आबकारी, विद्युत, व्यापार कर, खनन, बाट एवं माप, स्टाम्प, नगर निकाय सहित अन्य विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली वाले विभागों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिया। विद्युत विभाग, आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष अत्यन्त कम वसूली करने पर प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने बिक्री कर विभाग को निर्देश दिया कि राजस्व को बढ़ाने के लिए सम्बन्धित को आरसी की नोटिस दी जाय। स्वामित्व योजना व रियल टाइम खतौनी के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपालों की सहायता से इसके काम में प्रगति लाते हुए शीघ्र पूर्ण कराया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने वरासत की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत शेष कृषकों के भुगतान जो किन्ही कारणों से लंबित है उसका तत्काल निराकरण कर भुगतान सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिये। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि ईट-भट्टो पर वसूली के कार्य में तेजी लाए और नगर पालिका द्वारा प्रवर्तन के कार्य किये जायं। खनन एवं परिवहन के आरसी के लिए अभियान चलाए जाए।पत्थरगड्डी उखाड़ने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाए और एक समिति बनाकर चकरोड़ और पत्थरगड्डी तोडने वाले से सम्बन्धित 10-10 मामले चिन्हित करते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के भू-माफिया के खिलाफ सख्ती बरता जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहे।