Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:अपराध पर लगेगा अंकुश,लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर लगा सीसी टीवी कैमरा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई में सक्रिय थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने लखनऊ-बलिया राजमार्ग स्थित सारीजहांगीरपट्टी बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगवाकर लोगों में शान्ति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया। थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखने की प्रतिबद्घता दोहराते हुये कहा कि राज मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा लगने से अराजकतत्वों की पहचान, महिलाओं एवं स्कूल जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़, ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण, सड़क दुर्घटना, छिनैती, अवैध वसूली सहित अन्य अपराध की निगरानी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जाएं, उसी क्रम में शासन की मंशा के अनुरूप अपराधियों एवं अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सीसीटीवी फुटेज कैमरा लगवाया जा रहा है।