Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:अवैध पैथोलॉजी सेंटर सीज,संचालक व उसकी पत्नी के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने विगत कई वर्षों से अवैध रूप से संचालित एक पैथोलाजी सेन्टर एवं क्लीनिक के मामले को लेकर खबरों के प्रकाशन के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को पैथालाजी सेन्टर को पुलिस सुरक्षा के बीच सीज कर दिया। शुक्रवार को सेन्टर एवं क्लीनिक पर पहुंचे एडीशनल सीएमओ डॉ. एससी वर्मा ने अल्ट्रासाउण्ड मशीन एवं पैथालाजी सेन्टर तथा ओपीडी रूम को सीज कर दिया। बताते हैं कि उक्त पैथालाजी सेन्टर एवं क्लीनिक कई वर्षों से विभागीय अधिकारियों को गुमराह कर अवैध रूप से  संचालक द्वारा चलाया जा रहा था जिसे लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस द्वारा शिकायत दर्ज कराई गयी थी। शिकायत पर जब प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने जांच किया तो पैथोलाजी सेन्टर एवं क्लीनिक अवैध रूप से संचालित होता पाया गया। मंगलवार को जांच में आए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एससी वर्मा द्वारा पैथालाजी सेन्टर एवं क्लीनिक से सम्बन्धित पत्रावलियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया लेकिन संचालक विजेन्द्र सिंह कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा सके। सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर एडीशनल सीएमओ डॉ. एससी वर्मा ने शुक्रवार को पुलिस के साथ पैथोलाजी सेन्टर एवं क्लीनिक, अल्ट्रासाउण्ड एवं ओपीडी रूम को सीज कर दिया।