इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
गोरखपुर। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने जनपद में बाढ़ से बचाव के लिये सिंचाई विभाग के द्वारा किये गये कार्यों का निरीक्षण किया और गांव वालों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। मण्डलायुक्त ने सेमरा देवी प्रसाद, बड़गो, तरकुलानी रेगुलेटर तथा सेंमरा देवी प्रसाद मे स्थापित बाढ़ चौकी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने सेमरा देवी प्रसाद में बाढ़ सुरक्षा समिति की बैठक मेे निर्देश दिया विगत वर्ष के जो भी भुगतान अवशेष है उनका तत्काल भुगतान कराया जाये।उन्होंने बड़गो में प्राथमिक विद्यालय मे स्थापित बाढ़ चौकी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय मे निपुण भारत अभियान के तहत हो रहे अभिभावक-शिक्षक बैठक मे प्रतिभाग करके वहा उपस्थित अभिभावको से उनके बच्चों को मिल रही शिक्षा के गुणवत्ता बारे मे जानकारी प्राप्त किया। इसके उपरान्त उन्होंने तरकुलानी रेगुलेटर का निरीक्षण के दौराने कार्यो के बारे जानकारी प्राप्त किया। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी बन्धों की सतत् निगरानी किया जाये कहीं भी किसी प्रकार का रैट होल आदि न रहने पाये।मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि मंझरिया रिंग बांध पर बनी सड़क को ठीक कराने के लिए लोक निर्माण विभाग प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें साथ ही छोटका पथरहा तक सम्पर्क मार्ग का भी निर्माण करें। उन्होंने कहा कि सभी बाढ़ चौकियों पर बाढ़ से बचाव के लिए उपकरण, लाइफ जैकेट, टार्च तथा दवाएं आदि उपलब्ध रहे जिससे आवश्यकता पड़ने उपयोग किया जा सके। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे।