Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:यातायात पुलिस के नेतृत्व में बनाई जा रही लघु फि़ल्म हेलमेट का एसपी ने किया शुभारंभ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। यातायात पुलिस की प्रस्तुति में आम जनमानस को जागरूक करने के लिए लघु फिल्म हेलमेट बनायी जा रही है। फिल्म के प्रायोजक सूरज सोनी हैं। एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा ने नारियल फोड़कर शुभ मुहूर्त में फिल्म निर्माण का शुभारंभ लता मंगेशकर तिराहे पर रविवार को किया। इस अवसर पर डॉ.अजयपाल शर्मा ने कहा कि यह फिल्म यातायात पुलिस के नेतृत्व मे बनायी जा रही है और हमारा प्रयास है कि जनपद पुलिस हर क्षेत्र पर जमीनी स्तर पर जो कार्य कर रही है उसके साथ साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है। हेलमेट की वजह से आए दिन दुर्घटना में लोगों की छती हो रही है उसी क्रम में पुलिस की एक कोशिश लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्म के माध्यम से की जा रही है। फिल्म के मुख्य कलाकार आशीष माली, काजोल सोनकर, डॉ प्रिया, मीनाज शेख, सारिक, हिमांशु राय, अभिनय करते हुए नजर आएंगे। वहीं कैमरामैन जिग्नेश मौर्य मेकअप आर्टिस्ट सबा रहमान नीतू होगें। यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला ने बताया कि यह लघु फिल्म जनपद में जनपद के कलाकारों द्वारा बनाया जा रही है। इस फिल्म को देखने के बाद लोगों में हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की जिम्मेदारी और बढ़ेगी। इस अवसर पर एसपी सिटी बृजेश कुमार, शैलेंद्र सिंह, एसपीआरए सीओ सिटी कुलदीप कुमार, सीओ ट्रैफिक देवेश सिंह, समाजसेवी पप्पू माली, इमरान इराकी, राहिल शेख, मेराज अहमद, मनीष सेठी, सौरभ शेट्टी, रुपेश, प्रमोद निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।