इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>कब्जे से 2 अदद मोटर साइकिल किया गया बरामद।
चोपन, सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में दिनांक 13.05.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर डाला ओबरा रोड पर स्थित जिला पंचायत बैरियर कस्बा डाला के पास से अभियुक्त कृष्णा सिंह गौड़ पुत्र सूर्यभान सिंह गौड़ निवासी बाड़ी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष के कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल संख्या UP65 EJ 5238 अपाची (वाराणसी से चोरी हुई) बरामद हुआ। अभियुक्त कृष्णा सिंह गौड़ उपरोक्त से कड़ाई से पूछने पर बताया कि वह तथा उसके साथ सुहेल कुरैसी दोनों मिलकर मोटरसाइकिल की चोरी करते है, उसके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले एक मोटरसाइकिल को रॉबर्ट्सगंज के आगे से चुराया था जिसको कृष्णा सिंह गौड़ द्वारा अपने घर पर छुपा कर रखा है। जो मोटर साइकिल वाहन सं. UP 64 AW 7875 अपाची भी बरामद किया गया। अभियुक्त कृष्णा सिंह गौड़ को गिरफ्तारी कर थाना चोपन पर मु.अ.सं.159/2025 धारा 317(2), 317(4) बी.एन.एस में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।वांछित अभियुक्त का विवरण-सोहेल कुरैशी पुत्र सलीम कुरैशी निवासी वार्ड नंबर 12 गौरव नगर चोपन बस स्टैंड के बगल थाना चोपन जनपद सोनभद्र।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.आशीष कुमार पटेल चौकी प्रभारी डाला,हे.का.मनोज कुमार चौकी डाला,का.घनश्याम यादव चौकी डाला शामिल रहे।