इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सकलडीहा, जौनपुर।पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.-167/2023 धारा 380/411 भादवि में वांछित अभियुक्त छोटू बिन्द पुत्र रामअवध बिन्द निवासी ग्राम जेंगुरी थाना साहबगंज जनपद चन्दौली हाल पता ननिहाल ग्राम कवई पहाड़पुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली को आज दिनांक 14.05.2025 समय 04.40 बजे सकलडीहा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि दिनांक 04.11. 2023 को रात्रि में ग्राम नोनार में घर में घुसकर अपने सहयोगी अभियुक्तगण के साथ चोरी की घटना कारित की थी। शेष अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं अभियुक्त छोटू बिन्द फरार चल रहा था।नाम व पता अभियुक्त-छोटू बिन्द पुत्र रामअवध बिन्द उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जेंगुरी थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली,हाल पता ननिहाल ग्राम कवई पहाड़पुर थाना धानापुर जनपद चन्दौली।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल,उ.नि. राणा प्रताप यादव,हे.का.राजेन्द्र यादव शामिल रहे।