Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,कब्जे से 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

गौराबादशाहपुर,जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशानिर्देशन व थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के नेतृत्व मे थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक-03.08.2023 कुकुहाँ मोड़ बाईपास से एक अभियुक्त कपील पाल पुत्र महेन्द्र पाल निवासी समोपुरकलां थाना जाफराबाद जनपद जौनपुर के कब्जे से एक तमंचा.315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 164/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-1.कपील पाल पुत्र महेन्द्र पाल निवासी समोपुरकलां थाना जाफराबाद जनपद जौनपुर।पंजीकृत अभियोग-1. मु0अ0सं0 164/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।बरामदगी-1.एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रमेश कुमार,उ0नि0 रामजी सैनी,का0 आदित्य नारायण, का0 लक्ष्मण, का0 लालव्रत शामिल रहे।