इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
कालपी, जालौन। एसओजी तथा सर्विलांस टीम व कालपी पुलिस की संयुक्त टीम की जौंधर नाला के पास मोटरसाइकिल चोरी तथा टप्पेबाजी की घटना में वांछित चल रहे पच्चीस हजार के इनामी से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ असलहा भी बरामद हुआ है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल उरई रिफर किया गया है।पुलिस उपाधीक्षक कालपी डा. देवेंद्र पचौरी के अनुसार रविवार को जिले की एसओजी तथा सर्विलांस टीम को पता चला था कि क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी तथा टप्पेबाजी की घटनाओं में शामिल एक बदमाश क्षेत्र में मौजूद है। सूचना को संज्ञान में लेकर टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर जानकारी की तो उसके व्यास मंदिर रोड से गुजरने की जानकारी आई थी जिस पर टीम ने वहां चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश को जब रोका गया तो बदमाश द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई।बचाव में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई जिसके परिणामस्वरूप जौंधर पुल मगरौल रोड कालपी के पास वांछित पच्चीस हजार रुपए का इनामिया ओमपाल पुत्र स्व.अशोक कंजड़ निवासी कंजड़ कालोनी मोहल्ला नया पटेल नगर उरई के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे पुलिस टीम घायल अवस्था में सीएचसी लाई जहां मौजूद चिकित्सक डा. विशाल सचान ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिफर कर दिया जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतसू व 7200 रुपए नगद जिसमें 3200 रुपए कोतवाली उरई एवं 4000 रुपए कोतवाली कालपी क्षेत्र में हुई टप्पेबाजी की घटना से संबंधित एवं एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।
विदित हो कि गत 18 मई को नगर के महमूदपुरा निवासी जमुनादास निषाद नागा बाबा मंदिर के पुजारी के साथ टप्पेबाजी कर 55 हजार रुपए पार कर दिए थे। मुठभेड़ के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी सत्येंद्र सिंह, उपनिरीक्षक संतोष शुक्ला, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक चेतराम बुंदेला, कर्मवीर सिंह, राजू यादव, आकाश जैन, रवि भदौरिया, अंकुर शंखवार, विनय चौहान, नीतू सिंह, विपिन चाहर, विमलेश, हरिओम, अभिषेक कुमार शामिल रहे।