इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मिर्जामुराद, वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र के गौर गांव स्थित इलेक्ट्रिक बस डिपो में कार्यरत परिचालकों ने 6 महीने से सैलरी नहीं मिलने के कारण शुक्रवार हड़ताल कर दिया। कंडक्टरो ने मिर्जामुराद स्थित ई -बस चार्जिंग स्टेशन पर धरना दिया। इससे लगभग चार घंटे तक ई-बसों का आवागमन ठप रहा। जिससे निर्धारित रूटों पर इन बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अफसरों के आश्वासन के बाद कंडक्टर मान गए और धरना खत्म कर दिया। सुबह नौ बजे बसों का संचालन शुरू हो गया।वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) की ओर से शहर और आसपास कुल 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होता है। इन बसों में 128 कंडक्टर तैनात हैं। इनका कहना है कि पिछले 5-6 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन न मिलने से घर के आर्थिक हालात बिगड़ गए हैं, भुखमरी जैसी हालात सामने आ गई है, बीमारी का इलाज करने के लिए पैसे नहीं है। विभागीय अधिकारी से वेतन मांग करने पर सिर्फ आश्वासन मिलता है शुक्रवार को परिचालकों ने धीरज खो दिया और इन्होंने हड़ताल शुरू कर दी।हड़ताल करने वाले परिचालको में मुख्य रूप से आशुतोष विक्रम, रामबाबू, अखिलेश पाल, चंद्रभान, रामबाबू, विपुल सिंह, राजेंद्र पाल, अजय पटेल, साह आलम, इरफान सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।