इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाराबंकी। सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एटीएम फ्राड से सम्बन्धित अन्तर्राज्यीय दो अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार द्वारा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस टीम द्वारा बिहार प्रांत के थाना सिकंदरा निवासी अभियुक्त सतीश कुमार पुत्र स्व0 कमली सिंह वा चन्दन कुमार पुत्र प्रमोद सिंह को कुरौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 3,49,800/-रुपये नकद, विभिन्न बैंकों के दूसरे व्यक्तियों के 14 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल वा इंडिगो कार नं0 यूपी 53 ए के 8512 बरामद की गई है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह लोग कम पढ़े लिखे लोगों के साथ उनका एटीएम कार्ड बदल कर या एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड एण्टर करने की जगह पर सिरिंज के माध्यम से फेवी क्विक लगा देते हैं। मशीन के ऊपर सहायता प्राप्त करने हेतु फर्जी तरीके से लिए गए मोबाइल नम्बरों को मार्कर से लिख देते हैं। जब ग्राहक का एटीएम कार्ड मशीन में फंस जाता है तो हम दोनों में से एक व्यक्ति एटीएम के अन्दर जाता है और वह ग्राहक से उसकी परेशानी का कारण पूछता है। उनके द्वारा सहायता के लिए एटीएम मशीन पर मार्कर से लिखे नम्बरों को डायल करने को कहा जाता है।बाहर खड़ा उसका दूसरा साथी ग्राहक से मोबाइल कॉल पर ही उसके एटीएम का पूरा डिटेल व पिन नम्बर आदि पूछ लेता है तथा टेक्नीशियन को भेजने का आश्वासन देता है। काफी देर तक टेक्नीशियन के न आने पर ग्राहक परेशान होकर चला जाता है। तब हम दोनों में से एक व्यक्ति एटीएम के अन्दर जाता है एंव चाकू, प्लास आदि के माध्यम से एटीएम कार्ड निकाल कर उसी एटीएम कार्ड का प्रयोग करके उसके खाते से ऑनलाइन शापिंग व कैश निकाल लेते हैं। अभियुक्त द्वारा बाराबंकी, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, बनारस, प्रयागराज, रायबरेली आदि जनपदों व बिहार प्रान्त में इसी प्रकार की घटनाएं करना स्वीकार किया गया है जिनके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।