Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महोबा:अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने एमएलसी से की मुलाकात।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

महोबा। एमएलसी जीतेंद्र सिंह सेंगर के आवास पर विद्युत व्यवस्था को लेकर आवास पर अधीक्षण अभियंता महोबा ने वार्ता की। एमएलसी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा कि जिले में विद्युत व्यवस्था को सुधारने व अघोषित कटौती करने से रोका जाए। जिसको लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को बिजली मिले। जिला महोबा में बिजली की ज्यादा कटौती सम्बन्धित शिकायतों को समय से निपटाया जाए। विद्युत व्यवस्था से संबंधित समस्याओं के स्थाई निदान हेतु अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग महोबा आर.एस गौतम से वार्ता कर विद्युत आपूर्ति जिले के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में सुचारू रूप से चालू करने के दिए आदेश ताकि लोगों को असुविधा परेशानी ना हो। शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में भी चर्चा हुई। जानकारी प्राप्त हुईं कि बहुत ही जल्द जिले में पुरानी जर्जर एवं लटके तारों को बदलकर केबिल में तब्दील किया जायेगा। इसके लिए कार्य योजना तैयार है। केन्द्र सरकार द्वारा उक्त कार्य योजना के संबंध में बजट स्वीकृत कर जिले में भेजा गया है। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, बिजली विभाग एसडीओ, अवर अभियंता, रामकुमार अनुरागी आदि उपस्थित रहे।