इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। एक तरफ शासन द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के दावे समय समय पर किये जाते रहे हैं। किन्तु विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के चलते गड्ढा युक्त सड़कें सरकारे के दावे की खिल्ली उड़ाती हुई नजर आती हैं। देखा जाय तो क्षेत्र के नयी बाजार से तरियारी पेसारा मार्ग की दुर्दशा किसी भी प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों व शासन सत्ता में बैठने वालों से छिपी नहीं है। इस मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु लंबी बजट वाला धनराशि शासन ने स्वीकृत भी किया था। किंतु विभागीय अधिकारियों ने उक्त मार्ग पर तरियारी व पतौरा में जगह जगह सिर्फ गिट्टी डाल कर राम भरोसे छोड़कर आंखे बन्द कर लिया। जिसका प्रतिफल यह है कि जगह जगह गिट्टियां उखड़ कर आसमान के तारों की तरह बिखरी पड़ी हैं। जो राहगीरों को अपने चुभन का एहसास करा रही हैं। यही नहीं इस मार्ग कर गड्ढों के चलते जगह जगह जलजमाव के फलस्वरूप लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जब कि इस मार्ग पर की परिषदीय विद्यालय, हाईस्कूल, इंटर कालेज, पीजी कालेज हैं। छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन लोग गिर कर घायल हो रहे हैं। इसी प्रकार देखा जाय तो जौनपुर केराकत मार्ग पर धर्मापुर बाजार में जगह जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, गड्ढा युक्त सड़कें जानलेवा साबित हो रही हैं। इसी प्रकार केराकत-थानागद्दी मार्ग पर भी सड़क में की जगह गड्ढे देखे जा सकते हैं। यही नहीं कई और भी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का बहुत बुरा हाल हो चुका है।