इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
कालपी, जालौन। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग नौ ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। भले ही अभी बालू खनन का कार्य बंद हो पर बालू माफियाओं द्वारा लगाए गए ढेर खनन बंद होने का एहसास नहीं होने दे रहे हैं। बालू के ढेरों के खनिज प्रपत्र जारी होते ही इसके परिवहन का कारोबार शुरू हो गया है जिसमें जमकर ओवरलोडिंग भी हो रही है और शायद इसी वजह से बीती देर रात्रि उपजिलाधिकारी केके सिंह, पुलिस उपाधीक्षक डा. देवेंद्र पचौरी एवं कदौरा थाना प्रभारी अजय सिंह ने अभियान चलाकर कदौरा रोड से आ रहे नौ ट्रकों को रोका तो उनमें मानक से अधिक बालू लदी पाई गई जिस पर ट्रकों कब्जे में लेकर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। वहीं बालू परिवहन शुरू होते ही पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से ट्रक संचालकों में हडक़ंप मचा है। उपजिलाधिकारी के अनुसार बालू का अवैध परिवहन नहीं होने दिया जाएगा जिसके लिए थाना पुलिस को भी दिशा निर्देश दिये गये हैं।