Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:कुरेथू का ठेका समय से पहले जाता है खुल,देशी शराब की जमकर हो रही ओवर रेटिंग।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां हर विभाग के निष्पक्ष होने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ जौनपुर का आबकारी विभाग आंख मुंदने का ढोंग कर रहा है। बताते चलें कि नियमत: देशी शराब के ठेकों को सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 तक संचालित करने का विभागीय आदेश है किंतु गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत कुरेथु चौराहे पर संचालित ठेके पर सुबह 6 बजे से ही शराबियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। आस—पास की दुकानों पर भी जमकर खुलेआम शराब पीते लोग आपस में झगड़ते-मारपीट करते प्रायः देखे जाते हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि असमय शराब की दुकान खोलने वाले किसकी शह पर ये मनमानी कर रहे हैं? इस सम्बंध में जब आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दी गयी तो उन्होंने ठेका संचालक पर जुर्माना लगा देने की बात कह दी व निर्देशित किया कि आगे से शिकायत मिलने पर ठेके का लाइसेंस रदद् कर दिया जायेगा।